Ayushman Card Status कैसे चेक करें? जानें

अगर आप आयुष्‍मान कार्ड लिस्‍ट और Ayushman Card Status जरूर चेक करना चाहिए‚ इससे आपको पता चलेगा कि आपके परिवार के किन–किन सदस्‍यों का आयुष्‍मान कार्ड बना हुआ है या नहीं। इस लेख में हमने आयुष्मान कार्ड की लिस्ट और स्टेटस देखने की सम्‍पूर्ण प्रक्रिया बताई है।

इस लेख को पढ़कर आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन Ayushman Card Status और List चेक कर पायेंगे।

Ayushman Card Status Check करने की प्रक्रिया

  • आयुष्मान कार्ड List और Status देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल beneficiary.nha.gov.in पर जाएं।
  • आधिकारिक पोर्टल के होमपेज पर Beneficiary विकल्प को चुनें।
  • अब वहां पर मोबाइल नंबर दर्ज करने बाद Auth Mode चुनें OTP और कैप्‍चा कोड दर्ज कर Login पर क्‍लिक करें।
  • इसके बाद आप State, Scheme, District चुनें‚ और Search BY सेक्शन में अपनी सुविधानुसार विकल्प चुनें।
  • हमने आधार चुना है तो आधार संख्या दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करें।
Ayushman Card Search

अंत में आपके परिवार के सभी सदस्यों की Ayushman Card List और Status आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा।

वहां पर आपको 3 चीजें दिखाई दे सकती हैं:

  • Approved: अगर आपको वहां पर Approved लिखा आ रहा है, तो समझ लीजिए कि आपका कार्ड तैयार है, और अब आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • Pending: अगर वहां पर आपको Pending लिखा आ रहा है, तो समझ लीजिए आपका कार्ड बनने के लिए समय लगेगा।

  • Not Generated: अगर आपको वहां पर Not Generated लिखा आ रहा है, तो समझ लीजिए आपको आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करना पड़ेगा।

Leave a Comment