आयुष्मान भारत योजना केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है‚ जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। इसी योजना के तहत आभा कार्ड भी बनाये जाते हैं‚ जिसमें आवेदन कर अपना ABHA Card Download कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में आवेदन करने वालों के नाम को दर्शाया जाता है। अगर आप आयुष्मान भारत योजना की जारी की गई लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं, तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं बल्कि घर बैठे ऑनलाइन आयुष्मान भारत योजना List को चेक कर सकते हैं। हमने इस लेख में आपको Ayushman Card List को चेक करने की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है।
आयुष्मान कार्ड लिस्ट कैसे देखें?
अगर आपने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है‚ लेकिन अब आप देखना चाहते हैं कि आपका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में शामिल हुआ है या नहीं‚ तो इसके लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया के अनुसार आयुष्मान कार्ड लिस्ट चेक कर सकते हैं:
- सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल – https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको Beneficiary विकल्प को चुनें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP की मदद से लॉग-इन करें।
- अब लॉग-इन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। अब आपको जिस लोकेशन की लिस्ट देखनी है‚ वह लोकेशन दर्ज करें।
- इसके बाद आप Search के आइकॉन पर क्लिक करें।
- सर्च पर क्लिक बाद आपके सामने उस लोकेशन की Ayushman Card List खुल जाएगी।
- यदि आप इस लिस्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ऊपर पीडीएफ के आइकॉन पर क्लिक कर इस सूची को डाउनलोड कर पायेंगे।
Ayushman Card List देखने का दूसरा तरीका
दूसरे तरीके से आयुष्मान कार्ड लिस्ट देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले, PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट www.pmjay.gov.in पर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज के उपर दाएं तरफ ‘Am I Eligible’ विकल्प का चयन करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा‚ जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और OTP विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर प्राप्त OTP भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
- अब अपने राज्य और श्रेणी चुनें जिससे आप अपना नाम देखना चाहते हैं। आपके पास नाम‚ HHD नंबर‚ राशन कार्ड और मोबाइल नंबर के विकल्प होंगे।
- इनमें से एक विकल्प को चुनने के बाद आपको पता चल जायेगा कि आपका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में है या नहीं।
- इसके अलावा, आप आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर 14555 पर कॉल भी कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड सूची में नाम नहीं हो तो क्या करें?
अगर आपका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नहीं है, तो आप अपने नजदीकी आयुष्मान सेंटर या जनसेवा केंद्र पर जाएं, और अपनी समस्या जनसेवा केंद्र के ऑपरेटर को बताएं और अपने जरुरी दस्तावेज पेश करें। उसके बाद आपके दस्तावेजों के आधार पर आपकी पात्रता की जांच की जाएगी, और पात्र होने पर आपका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में शामिल कर दिया जाएगा।
इसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट – https://beneficiary.nha.gov.in/ के माध्यम से अपने आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सहायता से अपने आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण प्रश्न
आयुष्मान कार्ड योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य बीमा योजना है‚ जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के नाम से भी जाना जाता है। इसके अन्तर्गत पात्र नागरिकों को 5 लाख तक का मुफ्त उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है।
कोई भी नागरिक आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या ऑफ़लाइन तरीकों से PM-JAY के लिए अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट – https://www.pmjay.gov.in/ पर जाएं। होमपेज पर “क्या मैं पात्र हूं” टैब पर क्लिक करें।