Benefits Of Ayushman Card – आयुष्मान भारत कार्ड के फायदें‚ जानें

आयुष्मान भारत कार्ड योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में से एक हैं। इस योजना का उद्देश्य भारत के 50 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को इस योजना से जोड़कर 5 लाख तक का फ्री इलाज कराने की सुविधा दी जाती है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत के ग्रामीण इलाकों में 85.9% परिवारों के पास कोई स्वास्थ्य बीमा नहीं है। इतना ही नहीं, 24% ग्रामीण परिवार तो इलाज कराने के लिए कर्ज तक लेने को मजबूर हैं।

इस आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से सरकार ऐसे परिवारों का 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज करा रही हैं। इस योजना के क्या फायदे हैं और किन बीमारियों का इलाज इस योजना के तहत किया जा सकता है, इसकी सम्‍पूर्ण इस लेख में जानकारी नीचे प्रदान की गयी है।

लेखBenefits Of Ayushman Card
लाभ5 लाख रूपये तक मुफ्त इलाज
विभागNational Health Authority (Nha)
आधिकारिक पोर्टलbeneficiary.nha.gov.in

आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश में रहने वाले ऐसे परिवार जो अत्यंत गरीब हैं, उन्हें मुफ्त में स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना, और इसी संकल्प को ध्यान में रखकर इस योजना को शुरू किया गया। इस योजना से अब तक लाखों गरीब नागरिकों को लाभ मिल चुका है।

योजना के अंतर्गत आने वाली सुविधाएं

आयुष्मान भारत कार्ड योजना के तहत निम्नलिखित सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं:

  • हॉस्पिटल में भर्ती होने पर मुफ्त इलाज
  • हॉस्पिटल में बिस्तर और आहार की सुविधा
  • चिकित्सा सुविधा
  • नैदानिक और प्रयोगशाला जांच सुविधा
  • डिस्चार्ज होने के 15 दिन तक कवर

आयुष्मान भारत योजना के मुख्य लाभ

आयुष्मान भारत योजना के लाभ निम्नलिखित है:

  • इस योजना का लाभ 10 करोड़ परिवारों को मिलेगा।
  • इस योजना के तहत 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा सहायता मिलती है।
  • इस योजना के माध्यम से पात्र व्यक्ति दवाई की लागत तथा चिकित्सा मुफ्त में प्राप्त कर सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत कुल 13593 बीमारियों का इलाज करावाया जा सकता है।

जरूरी दस्तावेज

अगर आप आयुष्‍मान योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं‚ तो आपको निम्‍नलिखित दस्‍तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • पासपोर्ट साइज फोटा
  • राशन कार्ड
  • खुद का स्थाई पता
  • मोबाइल नंबर
  • परिवार के सभी लोगों का आधार कार्ड

कवर की जाने वाली चिकित्सा सुविधा

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निम्नलिखित चिकित्सा सुविधाओं को कवर किया जाएगा:

PMJAY के अंतर्गत शामिल विशिष्ट चिकित्सा सेवाओं का विवरण
क्रमांकविशिष्ट चिकित्सा सेवापैकेजेस की संख्या
1Burns Management12
2Cardiology39
3Cardio-thoracic & Vascular surgery92
4Emergency Room Packages
(Care requiring less than 12 hours stay)
4
5General Medicine72
6General Surgery253
7Interventional Neuroradiology15
8Medical Oncology52
9Mental Disorders Packages17
10Neo-natal care Packages10
11Neurosurgery83
12Obstetrics &Gynaecology79
13Ophthalmology42
14Oral and Maxillofacial Surgery9
15Orthopaedics101
16Otorhinolaryngology94
17Paediatric Medical management102
18Paediatric surgery34
19Plastic & reconstructive Surgery9
20Polytrauma12
21Radiation Oncology14
22Surgical Oncology48
23Urology161
24Paediatric Cancer38
25Unspecified Surgical Package1
कुल1,393

Empanelled Hospital कैसे ढूंढे?

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ केवल Empanelled Hospital के माध्यम से ही आप प्राप्त कर सकते हैं। Empanelled Hospital सर्च करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • सबसे पहले आपको PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmjay.gov.in/ पर विजिट करें।
  • इसके बाद आप मेनू बार में Find Hospital के विकल्प पर क्लिक करें।
Find Hospitals
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा‚ जहां पर आपको राज्य, जिले, हॉस्पिटल का टाइप, स्पेशलिटी तथा हॉस्पिटल का नाम सारी जानकारी मांगी जाएगी।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड भी दर्ज करने के बाद Search ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने हॉस्पिटल की लिस्ट खुल जाएगी।

इस लेख में हमने आपको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानी आयुष्मान भारत योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया। इस लेख में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानी आयुष्मान भारत योजना क्या होती है। इस योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं, और इस योजना के तहत मिलने वाली मुख्य सुविधाएं क्या हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको इस जानकरी से सहमत होंगे।

Leave a Comment