Ayushman Card रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड‚ जरुरी दस्तावेज

Ayushman Card Online Registration 2024: भारत सरकार द्‍वारा चलाई जा रही आयुष्‍मान कार्ड योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए सालाना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।

अगर आप भी आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कर सकते हैं। इस लेख में Ayushman Card Apply Online 2024 के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई है। आयुष्मान कार्ड बन जाने के बाद आप 5 लाख तक का मुफ्त उपचार प्राप्त करा सकते हैं।

लेखAyushman Card Registration
लाभ5 लाख रूपये तक मुफ्त इलाज
विभागNational Health Authority (Nha)
आधिकारिक पोर्टलbeneficiary.nha.gov.in

Ayushman Card Online Apply 2024

आयुष्‍मान भारत कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए निम्‍नलिखित स्‍टेप्‍स का पालन करें:

  • अपने परिवार के सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल beneficiary.nha.gov.in पर जाये।
  • इसके बाद होमपेज पर Beneficiary विकल्प चुनें और मोबाइल नंबर दर्ज करें और Auth Mode चुनें OTP और कैप्चा कोड डालकर Login करें।
Ayushman Card Online
  • अब लॉग-इन होने के बाद आप State, Scheme, , District और Search by विकल्प चुनें।
  • हम यहां आधार चुन रहे हैं तो आधार संख्या दर्ज करें और Search बटन पर क्लिक करे।
Search Ayushman List
  • अब आपके सामने परिवार के सदस्यों की Ayushman Card List खुल जायेगी।
  • अब आप परिवार के जिस सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है उसका कार्ड स्टेटस चेक करें और eKYC आइकॉन पर क्लिक करे।
Ayushman Card List
  • इसके बाद आपको आधार ऑथेन्टिकेशन करना है आधार और मोबाइल OTP दर्ज कर Authenticate के बटन पर क्‍लिक करें।
Authenticate
  • अब आप के सामने उस सदस्‍य का Matching Score आ जायेगा‚ जिसका आयुष्‍मान कार्ड बनवाना चाहते हैं।
Matching Score
  • इसके बाद आप मोबाइल नंबर और सदस्य की जानकारी दर्ज करें‚ फिर अंत में Submit बटन पर क्लिक करें।
Ayushman Card  Apply Online
  • अब आपके स्‍क्रीन पर e-KYC Completed का मैसेज आयेगा और कुछ दिनों बाद आपको अपना Card Status चेक करना है।
e-KYC Completed
  • Card Approved होने बाद ही आप आयुष्मान कार्ड Download कर पायेंगे।

जरूरी दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड या फैमिली आईडी

Leave a Comment