Download Ayushman Card – आयुष्मान कार्ड डाउनलोड

यदि आप Ayushman Card Download करना चाहते हैं‚ तो इस लेख में जानेंगे कि आयुष्मान हेल्थ कार्ड कैसे डाउनलोड करें। केन्‍द्र सरकार ने हाल ही में लाभार्थियों के लिए नया पोर्टल शुरू किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 5 लाख तक का फ्री इलाज मुहैया कराना है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत कवर किए गए लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाता है। इस पेज के माध्यम से आसानी से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे। इसके अलावा Abha Card डाउनलोड कर सकते हैं।

Ayushman Card क्या है?

Ayushman Bharat Yojana या Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY) केन्‍द्र सरकार की एक ऐसी योजना है‚ जिसके तहत रजिस्टर्ड लाभार्थियों को आयुष्मान भारत कार्ड प्रदान किया जाता है, इस कार्ड के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को 5 लाख रूपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।

आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत कुल 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों (लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों) को कवर किए जाने का लक्ष्य रखा है, और अब तक 30 करोड़ से भी ज्यादा लाभार्थियों को कवर किया जा चूका है। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को झारखंड के राँची जिले से शुरू किया था। यह दुनिया की सबसे बड़ी Government funded healthcare program में एक है।

Ayushman Card Download प्रक्रिया

अगर आप आयुष्मान कार्ड के लिए पहले से ही आवेदन कर चुके हैं‚ और अब Ayushman Card डाउनलोड करना चाहते हैं‚ तो आप नीचे दिये गये चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल – https://beneficiary.nha.gov.in/ पर विजिट करें।
  • इसके बाद दायीं तरफ Beneficicary विकल्प चुनें और मोबाइल नंबर दर्ज करके Verify करके Login करें।
NHA Official Website
  • आयुष्मान कार्ड खोजने के लिये आप अपना State, Scheme, District चुनें।
  • खोजने के लिये आपके पास Family ID, Aadhaar Number, Name Location और PMJAY ID होना चाहिए।
  • कोई भी एक विकल्प चुनकर संख्या दर्ज करें और Search आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने दर्ज की गई जानकारी के हिसाब से फैमिली के सभी सदस्यों की जानकारी आ जायेगी‚ जिस सदस्य का कार्ड डाउनलोड करना है उसके सामने दीये गये डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करें।
  • फिर आपको आधार Authentication करना होगा‚ इसके बाद ही आप By Aadhaar Number / Mobile Number से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे।
  • अब आपको जिस सदस्य का कार्ड डाउनलोड करना है‚ उसे चुने और सदस्य के कार्ड का Card View आपके स्क्रीन पर आएगा।
  • इसके बाद नीचे दिये गए Download Ayushman Card बटन पर क्लिक करें।

अब आपका Ayushman Bharat Card Download हो जायेगा इसमें आपको PM-JAY ID और QR Code मिलेगा। इस कार्ड का उपयोग करके आप अपना 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज करा पायेंगे।

आयुष्मान कार्ड दूसरे तरीके से डाउनलोड करें

अगर आप चाहें तो आयुष्मान कार्ड दूसरे तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं‚ इसकी प्रक्रिया निम्‍नलिखित है:

  • सबसे पहले आप https://bis.pmjay.gov.in/ पोर्टल पर विजिट करें।
  • इसके बाद‚ आप खुद को इस पोर्टल पर लॉग-इन करें।
  • अब Download Ayushman Card के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आप स्कीम का नाम, राज्य का नाम और आधार नंबर की मदद से Verify करें।
  • अब आप यहां से भी Ayushman Card डाउनलोड कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड आवेदन करेंहॉस्पिटल लिस्ट देखें
आयुष्मान कार्ड स्टेटस चेक करेंआयुष्मान कार्ड पात्रता जांचें
आयुष्मान कार्ड लिस्ट देखेंआयुष्मान बैलेंस चेक करें
आयुष्मान कार्ड के लाभहेल्पलाइन नंबर

महत्वपूर्ण प्रश्न : आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान कार्ड क्या है?

आयुष्मान कार्ड योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य बीमा योजना है‚ जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना (PM-JAY) के नाम से भी जाना जाता है। इसके अन्‍तर्गत पात्र नागरिकों को 5 लाख तक का मुफ्त उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है।

आयुष्मान कार्ड पात्रता की जांच कैसे करें?

कोई भी नागरिक आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या ऑफ़लाइन तरीकों से PM-JAY के लिए अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट – https://www.pmjay.gov.in/ पर जाएं। होमपेज पर “क्या मैं पात्र हूं” टैब पर क्लिक करें।